चीन में फिर से कोरोना के विस्फोट ने मचाया हाहाकार

covid cases in india china covid covid corona cases in india covid 19 covid news china news worldometer coronavirus update covid in china covid 19 india covid cases covid cases in china corona china covid cases coronavirus news coronavirus worldometer covid india worldometer coronavirus covid cases in india in last 24 hours today india covid cases coronavirus india corona update covid cases in world corona in china


चीन में फिर से कोरोना के विस्फोट ने मचाया हाहाकार


चीन में कोरोना ने फिरसे मरी एंट्री, अस्पतालों में मरीजो की भीड़ लगी हुई है। दवाई लेने के लिए मरीजों के रिश्तेदार घंटो मेडिकल स्टोर पर खड़े हो रहे है। और शमशान घाट पर भी लाशो की लगी हुई है भीड़ अपने परिजनों के अंतिम-संस्कार करने के लिए खंतो तक इंतजार करना पद रहा है। लेकिन ऐसे में सवाल ये उठता है की, कोरोना दुनिया लगभग ख़त्म हो गया है लेकिन ऐसे कोनसी लापरवाही के चलते ये नतीजा देखने मिल रहा है?


जैसे कि हम सब लोग जानते हैं की पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से उभर चुकी है। लेकिन चीन में हालात कुछ और है वहां के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। चीन में दवाइयों की कमी हो चुकी है इतनी ज्यादा तादाद में लोग वहां पर कोरोना से ग्रस्त हो चुके हैं। वहां के स्टेडियम स्कोर अस्पताल और कोविड-19 सेंटर बनाया गया लेकिन फिर भी हालात संभालने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। चाइना के नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के अनुसार कोरोना प्रतिबंध हटाने के बाद से चाइना में अभी तक कोरोना से कोई भी मौत नहीं हुई है।


चीन में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के वजह लोगों के मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और हालात यह है की एंबुलेंस के लिए लगातार कॉल आ रहे हैं। यहां तक की मरीज की मौत हो जाने के बाद उसकी अंतिम संस्कार के लिए भी जगह नहीं मिल रही है। अंतिम संस्कार करने के लिए समाचारों में घंटो तक इंतजार करना पड़ रहा है। शायद कई दिनों तक भी इंतजार करना पड़ सकता है। बड़े-बड़े अस्पतालों में भी शव रखने की जगह नहीं मिल रही है। और चीन के सारे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। चीन में हो रहे संक्रमण से लोग काफी ज्यादा डरे हुए हैं।


चीन में कैसे बड़ा कोरोना


दरअसल चीन में कुछ महीने पहले करुणा के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन से लेकर तमाम पाबंदियां लगाई हुई थी। और ऐसे में वहां अब इसका विरोध हो रहा था। और देखते-देखते यह विरोध जनता और सरकार के बीच संघर्ष का रूप ले चुका था। चीन के सारे लोग देखते ही देखते सड़कों पर उतर आए थे और सख्त प्रतिबंधों का विरोध करने लगे थे। प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और सत्ता रोड कम्युनिस्ट पार्टी के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे। जिसे देखते हुए चीन ने सारी पाबंदी हटा ली। और पाबंदी हटते ही चीन में कोरोना का संक्रमण फिर से शुरू हो गया। वह दिन प्रतिदिन फिर से बढ़ने लगा।

कई इलाकों में दवाओं की कमी


चीन में कोविड-19 में काफी तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ते हुए मरीजों के वजह से वहां पर दवाओं का मिलना भी मुश्किल हो गया है। और कई इलाके ऐसे हैं जहां पर दवाइयों की बहुत कमी आ रही है। और कई जगह है ऐसे हैं कि जहां पर अस्पतालों में जगह नहीं बची है। मां के सारे स्कूल को बंद कर दिया गया है और चाइल्ड केयर सेंटर भी बंद कर दिए गए हैं।


#breakingnews #chinanews #CovidInChina


चीन में फिर से कोरोना के विस्फोट ने मचाया हाहाकार


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url